Indian Railway: टिकट की Waiting List में होगी कमी, Artificial Intelligence का कमाल | वनइंडिया हिंदी

2023-01-27 100

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की आधिकारिक सॉफ्टवेयर क्रिस (CRIS) ने अब इस परेशानी का हल खोज निकाला है. जिसके जरिए वेटिंग लिस्ट टिकटें (Waiting List Ticket)ज्यादा से ज्यादा कंफर्म (Confirm) होंगी. रेलवे इस पर अपना ट्रायल भी कर चुका है. जिसमें उसे सफलता भी मिली है. क्रिस ने इसके लिए एक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल (Artificial intelligence) तैयार किया है. जिसके ट्रायल के दौरान 200 से अधिक ट्रेनों के खाली बर्थ्स को लिया गया. इस ट्रायल में ये निकल कर सामने आया कि पहले के मुताबिक ज्यादा लोगों के टिकट कंफर्म हुए. यानी इन सभी ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में काफी कमी पाई गई. भारतीय रेल का क्रिस इस पिछले दो सालों से काम कर रहा है.

artificial intelligence,artificial intelligence tutorial,artificial intelligence python,indian railways,artificial intelligence with python,applications of artificial intelligence,introduction to artificial intelligence,intelligence,railway,indian railway, waiting list ticket, confirm ticket, AI, CRIS developed new sofware,रेलवे वेटिंग टिकट, रेलवे कंफर्म टिकट, AI सॉफ्टवेयर,oneindia Hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia Hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ArtificialIntelligence #CRIS #RailwayWaitingTicket

Videos similaires